बलौदा बाजार

महुआ शराब समेत एक बंदी
31-Aug-2021 8:56 PM
महुआ शराब समेत एक बंदी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 31 अगस्त। भटगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर में बिक्री हेतु अवैध कच्चा महुआ शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे आबकारी एक्ट धारा 34(2)के तहत रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी भटगांव उप निरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में 28 अगस्त को पेट्रोलिंग अवैध शराब, जुआ, सट्टा रेड कार्यवाही दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम हरदी निवासी पितरभान खुटे अपने घर के सामने गली में अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम हरदी आरोपी के घर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी पितरभान खुटे (61) हरदी थाना भटगांव के कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी के अंदर प्लास्टिक पॉलीथिन मे रखे 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/ रुपए को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे पाए जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत ज कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की घटना घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध  कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे, प्रधान आरक्षक कलीराम कुर्रे, आरक्षक मिथिलेश राय, नंदकिशोर भारद्वाज, महिला आरक्षक रथबाई बंजारे, प्रीति खडिय़ा का योगदान रहा है।
 


अन्य पोस्ट