बलौदा बाजार

जन्माष्टमी पर गायत्री परिवार ने कटगी में रोपे पौधे
31-Aug-2021 8:54 PM
जन्माष्टमी पर गायत्री परिवार ने कटगी में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कसडोल, 31 अगस्त। वृक्ष गंगा अभियान शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा तरु पुत्र रोपण महायज्ञ के तहत आदर्श ग्राम कटगी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि स्थानीय कटगी के सरपंच सुनीता योगेंद्र विमल देवांगन ने पूजा-अर्चना पश्चात बृक्षारोपण शुभारम्भ किया।

युग निर्माण योजना शांति कुंज हरिद्वार द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को वृक्ष गंगा अभियान के तहत पूरे भारत वर्ष में तरु पुत्र रोपण महायज्ञ आयोजित है। जिसके तहत कटगी ग्राम में सम्पन्न हुआ। सोमवार गायत्री मंदिर कटगी में गायत्री परिवार द्वारा गांव के पंचायत प्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों की भारी संख्या में उपस्थिति में पौधों की मुख्य अतिथि सुनीता विमल देवांगन द्वारा मां गायत्री के साथ पूजा अर्चना किया। जिसके पश्चात गायत्री मंदिर के सामने जोंक नदी तट पर छायादार एवम जीवनोपयोगी वृक्ष वट पीपल आम जामुन नीम आदि का उपस्थित जनसमुदाय के साथ रोपण किया गया।

श्री राम स्मृति उपवन का हुआ नामकरण
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीणों की सहमति से नदी किनारे पूर्व में 5 एकड़ शासकीय भूमि पर सघन आरोपित स्थल का नामकरण श्री राम स्मृति उपवन किया गया। जिसे उपस्थित जनसमुदाय नें तालियों की ध्वनि के साथ सहमति व्यक्त किए। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने उपथित जन समुदाय श्रद्धालुओं को युग निर्माण शांति कुंज हरिद्वार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अलावा माता भगवती की बाड़ी के अंतर्गत घरों के गमलों में आरोग्य वर्धक स्वास्थ्य वर्धक पौधे साग सब्जियां घर घर लगाने का आग्रह किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम अवसर पर  सरपंच सुनीता के अलावा बलिराम यादव बिलारी कृष्णचन्द्र पटेल मानदीप, आर एस साहू आर के देवांगन, जीआर साहू कसडोल सियाराम साहू सरवा नारायण नायक डेराडीह, सुरेश पांडे योगेश साहू लवन एवं छोटेलाल प्रजापति मधुलाल देवांगन खुशियाली राकेश अरुण राकेश उत्तम लाल देवांगन कोमल देवांगन मुरारीलाल देवांगन हिरारतन तम्बोली भुवन लाल देवांगन प्रेमलाल देवांगन सभी ग्राम कटगी सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। गायत्री शक्ति पीठ कसडोल के अध्यक्ष पंडित गोरेलाल तिवारी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम की दी बधाई एवम शुभ कामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट