बलौदा बाजार

कराते स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा
31-Aug-2021 8:47 PM
कराते स्पर्धा में खिलाडिय़ों ने लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 अगस्त।
नगर के गायत्री मंदिर के इंडोर हाल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन जिला कराते संघ के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें काता एवं कुमिते की प्रतियोगिताए हुई। जिसमें खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, सुरेंद्र यदु जनपद उपाध्यक्ष, पार्षद प्रदीप शर्मा, सचिव आदित्य सिंह, एल्डरमैन मनीष पंजवानी, पूरन सिंह चौहान, विनोद यदु व जिला कराते संघ सचिव अजय यादव आदि ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामबिहारी ठाकुर, गोपाल साहू, ऋषभ चौहान, किरण साहू, लिवांशी देवदास, हर्ष देवांगन, प्रतीश देवदास, हर्ष साहु, धनंजय पांडे, महेश, कोमल शर्मा व अमृत साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट