बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद स्मृति क्रीड़ा भारती एवं जिला ओलिंपिक संघ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम तरेंगा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया गया।
खेल प्रतियोगिता 100 मीटर, गोला फेंक, तवा फेंक का अंडर 14, 17, 19 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी एस बामरा ने वर्चुअली खिलाडिय़ों को संबोधित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम समापन अवसर पर निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, अदिति बघमार जिला पंचायत सदस्य, हृदानन्द साहू सचिव जिला ओलिंपिक संघ, सचिव आदित्य सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक एस आर फुटान, प्रीति ताम्हडे, दीपक वर्मा जनपद सदस्य, नरेंद्र कुमार यादव व हरीश लहरे द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कृत व किट वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शरद पंसारी, सुकलाल यदु, निर्मल जांगड़े, गोपी देवांगन, आलोक गुप्ता, वर्षा मिरी, अजय यादव व फिरोज टण्डन आदि उपस्थित थे।