बलौदा बाजार

कसडोल, 31 अगस्त। सर्व यादव समाज तहसील इकाई पलारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा 30 अगस्त को नगर भवन पलारी में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल उपस्थित थे। अग्रवाल ने उपस्थित यादव समाज के बंधुओं एवं मातृशक्ति को संबोधित करते हुए भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र एवं उनके महिमा के संबंध में विस्तार से अवगत कराएं। आज के इस कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहारामआजगले, सर्व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यादव, भाजपा लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव, पलारी मंडल के अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा, नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष श्री यशवर्धन वर्मा, संकेत वर्मा, पवन वर्मा सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के बंधुओं एवं माताएं उपस्थित थे।