बलौदा बाजार

कसडोल, 31 अगस्त। नगर कसडोल में सर्व यादव समाज द्वारा 30 अगस्त को बड़े ही उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। रैली निकाली गई तथा नगर के युवाओं द्वारा दधी लूट प्रदर्शन किया गया। वहीं सर्व यादव समाज द्वारा इस पावन पर्व अवसर पर अपने आराध्य सांहड़ा देव का विधिवत पूजा अर्चना कर नगर वासियों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर थाना चौक से बाजार चौक तक नगर के युवकों द्वारा डीजे धुन के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो बाजार चौक यादवों के आराध्य सांहड़ा देव स्थल पहुंच कर सर्व यादव समाज द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद नगर युवकों की रैली दुर्गा चौक बलार चौक बजरंग चौक सहित नगर के प्रमुख चौक-चौराहों मुहल्लों में दधी लूट प्रदर्शन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व यादव समाज के प्रमुख दुखुराम यादव भावेश यादव सेवक राम यादव मनोज यादव विकाज, नन्दू, विश्राम, संदीप, मोनू, खिलावन नरेश महेश आदि यादवों के अलावा समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।