बलौदा बाजार

महिला से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
30-Aug-2021 7:54 PM
 महिला से मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपी की गिरफ्तारी  की मांग को लेकर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 अगस्त। शिवसेना की स्थानीय इकाई ने सिमगा में एक महिला के साथ बीजेपी पार्षद सुर्यकांत ताम्रकर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुये महिला को सरेराह बाल पकडक़र डंडे लात-घूंसे से मारपीट कर जानलेवा हमला करने की घोर निंदा की है। उक्त संबंध मे स्थानीय शिवसेना द्वारा जोरदार नारेबाजी करते हुये बीजेपी पार्षद का पुतला दहन किया गया व अब तक पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार नहीं किये जाने को पुलिस की हिला हवाली बताते हुये पुलिस प्रशासन के खिलाफ  भी नारेबाजी की गई।

 शिवसैनिकों ने शीघ्र ही बीजेपी पार्षद सूर्यकांत ताम्रकर को गिरफ्तार नहीं करने की घोर निंदा करते हुये पुलिस स्टाफ को बदलने की मांग की है। उक्त धरना प्रदर्शन, रैली व पुतला दहन कार्यक्रम मे भीखम यद, ओमकार वर्मा, सेना गंगोत्री साहू, रामसिंग सोनवानी, नोहर पाल, संदीप मसीह, बंधु देवार, राजेश कुमारी जोगी, श्रीमती मूंगा बाई ध्रुव, शारदा जोगी, चंद्रिका बाई, रामकली यादव, राजेंद्र कुमार वर्मा, विकास जोगी, नरेश रटते, शैलेंद्र सेन, करण ध्रुव, दीपक जोगी, छविराम वर्मा, राहुल मांझी व पंचराम राजेश यदु आदि शिव सैनिक शामिल थे।


अन्य पोस्ट