बलौदा बाजार

रामसुंदर दास पहुंचे पलारी, भव्य स्वागत
30-Aug-2021 7:49 PM
रामसुंदर दास पहुंचे  पलारी, भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 अगस्त।
छत्तीसगढ़ के महामंडलेश्वर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत राम सुंदर दास 29 अगस्त को क्षेत्रीय प्रवास के दूसरे दिन नगर पलारी पहुंचे। जहां उनका नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

राजेश्री महंत रामसुंदर दास सर्व प्रथम नगर निवासी उमाशंकर मिश्रा रमाशंकर मिश्रा के निवास पहुंचे। जहां वे स्वर्गीय एलपी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि मिश्रा परिवार 3 पीढ़ी से मठ से जुड़ा हुआ है। जिनसे मेरा आत्मीय संबंध है, जो आगे भी रहेगा।

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, महामंत्री गोपी साहू जिला उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर पार्षद प्रतिनिधि भूषन ठेठवार मोनू साहू हरि कोशले लाला वर्मा पुष्पराज सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट