बलौदा बाजार

भाटापारा को जिला बनाने पेंशनरों ने की मांग
30-Aug-2021 7:47 PM
भाटापारा को जिला बनाने पेंशनरों ने की मांग

भाटापारा, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ पेंशन धारी कल्याण संघ तहसील शाखा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि भाटापारा को शीघ्र 33 वां जिला घोषित कर अपने वायदे को पूरा करें।

अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पटेल, दिलीप सिंह बिसेन, अशोक पंत, परेटन लाल साहू, आसाराम अनंत, बीआर चंदेल, गिरधारी लाल वर्मा एंव रमेश कुमार वर्मा आदि पेंशनरों ने संयुक्त रुप से भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाये जाने की पुरजोर मांग की है। पेंशनरों ने कहा है कि जब प्रदेश मे दो व तीन तहसीलों का जिला बनाया गया है फिर तो भाटापारा चार तहसील का जिला क्यों नहीं बन सकता उन्होने आगे कहा है कि जब पास पास राजनांद गांव व दुर्ग जिले भी बने है तो भाटापारा को बनाने मे कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिये भाटापारा आबादी के दृष्टिकोण से रायपुर अविभाजित जिला मे दुसरे नंबर का सबसे बडी आबादी वाला शहर है साथ हीं यह नांदगांव दुर्ग रायपुर बिलासपुर चांपा जांजगीर सक्ति व रायगढ जिलो के भांति दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के हावडा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है जहां से संपूर्ण देश भर मे किसी भी स्थान पर आवागमन होता है।


अन्य पोस्ट