बलौदा बाजार

अखण्ड रामनाम सप्ताह का समापन मंगलवार को
30-Aug-2021 7:46 PM
अखण्ड रामनाम सप्ताह का समापन मंगलवार को

भाटापारा, 30 अगस्त। अखंण्ड रामनाम सप्ताह समापन समारोह का प्रतिकात्मक जुलूस 31 अगस्त को दोपहर 2 बजे रामनाम सप्ताह मंडप से निकलेगी। विसर्जन जुलूस व शोभायात्रा मे अन्य वर्षो की तुलना मे कोरोना संक्रमण को देखते हुये ज्यादा भीड की स्थिति न हो इस बात का ख्याल स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अखंण्ड रामनाम सप्ताह समिति के सदस्यों द्वारा रखा गया है।

मौजूदा दौर मे कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है इसके बावजूद रामनाम सप्ताह समारोह मे लोग आस्था के चलते बहुत हीं ज्यादा उत्साह व उमंग के साथ शामिल हो रहे है समूचे शहर मे उत्सव जैसा माहौल चारो तरफ दिख रहा है खासकर गोविंद चौक से लेकर जयस्तंभ चौक तक टेकृफिक जाम की स्थिति लगातार बन रहीं है इस मार्ग पर बाहर से आये तरह तरह के सामान विक्रेता सडक़ के दोनो छोर पर बैठ गये है जिससे समूचा क्षेत्र बाजार मे तब्दील हो गया है।

यहां पर बडी संख्या मे श्रद्धालु कृष्ण भगवान के विभिन्न पोशाक व अनेक तरह के मूर्ति खरीदने टूट पडे है इसी प्रकार दूर दूर से लोग रामनाम सप्ताह मंडप मे पहुंच रहे है। कोरोना काल के पूर्व इस महोत्सव के समापन समारोह मे विभिन्न जिलों के साथ साथ स्थानीय व आस पास के क्षेत्रों से लगभग 80 हजार श्रद्धालुओं की भीड रहती थी इसकी व्यवस्था संभालने के लिये भाटापारा, सुहेला, सिमगा, पलारी, कसडोल, एवं बलौदाबाजार के पुलिस थानों का बल भाटापारा मे तैनात किया जाता था किन्तु कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष आयोजन एक सीमित दायरे मे किया गया। इस वर्ष भी संक्रमण की आशंका को देखते हुये ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये गये है उसके बावजूद आम पब्लिक के उमडते भीड को देख लगता है कि व्यवस्था मे पुलिस बल की बडे पैमाने पर तैनाती जरूरी है।


अन्य पोस्ट