बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ में हो रहा सर्वांगीण विकास
30-Aug-2021 7:36 PM
छत्तीसगढ़ में हो रहा सर्वांगीण विकास

धान का किसानों को मिल रहा उचित दाम-शकुंतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 अगस्त।
विधानसभा क्षेत्र कसडोल की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू रविवार को पलारी विकासखण्ड के ग्राम व ग्राम पंचायत लवनबन पहुंच कर ग्रामवासियों को लाखों की सौगात देकर भूमि पूजन किया।

शकुंतला साहू ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई देते हुए कहा कि जब से भूपेश बघेल कि कांग्रेस सरकार आई है। छत्तीसगढ़ में सर्वांगीण विकास हो रहा है। प्रदेश के किसान खुश हैं। किसानों को धान का उचित मूल्य मिल रहा है। जिसके अंतर्गत स्व.राजीव गांधी न्याय योजना के तहत अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। अब भूमिहीन मजदूरों को भी इस योजना के तहत आर्थिक लाभ देनें का काम शुरू किया है।

प्रदेश की सरकार किसानों गरीब मजदूरों की, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों के उत्थान करने वाली सरकार है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लवनबन को विकास कार्यों के लिए यादव पारा सामुदायिक भवन 5 लाख रुपये, पैकरा पारा सामुदायिक भवन 6,50 लाख, आंगनबाड़ी भवन 6.45 लाख तथा शौचालय भवन निर्माण के लिए 3,50 लाख रुपये दिया गया है। जिसका आज भूमि पूजन के लिए आई हूं। सुुश्री शकुंतला साहू का गांव पहुंचने पर गाजे-ेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।
 


अन्य पोस्ट