बलौदा बाजार

राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना पर बैठक एसडीएम ने दी विस्तृत जानकारी
30-Aug-2021 7:33 PM
राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना पर बैठक  एसडीएम ने दी विस्तृत जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 अगस्त।
अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में एसडीएम बजरंग दुबे की अध्यक्षता में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के संबंध में अधिकारियों की आवश्यक बैठक लिया गया, जिसमें भूमिहीन मजदूरों को मिलनें वाली योजना लाभ दिलाने विस्तृत जानकारी दी गई।

28 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलाईगढ़ बजरंग दुबे ने राजीव गांधी कृषि भूमिहीन मजदूर  न्याय योजना के संबंध में आवश्यक बैठक लिया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़, नायब तहसीलदार भटगांव की उपस्थिति में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सर्व राजस्व निरीक्षक, सर्व पटवारी एवं सर्व सचिव को न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गई। 

उक्त बैठक में एसडीएम बिलाईगढ़ द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषी मजदूर योजना के तहत किसी किसान के पास एक भी कृषि भूमि नहीं होना चाहिए, किसान के पास यदि पट्टा प्राप्त है और उसके पास मकान के साथ उनके बाड़ी होगा तो अपात्र माना जावेगा, पंजीयन होने पर किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उनके मुखिया के लिए अलग से फॉर्म भरना, पंजीयन की तिथि 1 सितंबर से 30 नवंबर आवेदन पत्र लेने, आवेदन के साथ आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक लेना अनिवार्य, योजना की पात्रता 1 अप्रैल 2021 से लिया जाना, यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी के आधार पर पंजीयन कराता है और इस योजना ला लाभ लेता है, तो वसूली किया जा सकता है, यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही है, नगरीय निकायों के लिए नहीं, इत्यादि आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 


अन्य पोस्ट