बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया क्लब हाउस में शामिल हुए सुरेंद्र
30-Aug-2021 7:18 PM
छत्तीसगढ़ कांग्रेस मीडिया क्लब हाउस में शामिल हुए सुरेंद्र

बलौदाबाजार, 30 अगस्त। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सोशल मीडिया एवं आईटी सेल विभाग के प्रदेश सचिव अभय सिंह सोनवानी प्रीति वर्मा और उनकी टीम द्वारा सोशल मीडिया क्लब हाउस में छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति एवं तीज त्यौहार के विषय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हुआ अध्यक्ष राज्य कृषि कल्याण परिषद एवं प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कांग्रेस सुरेंद्र शर्मा शामिल हुए जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोक सांस्कृतिक परंपरा एवं त्योहारों के बारे में जानकारी दी श्री शर्मा का बताना है कि छत्तीसगढ़ी मुख्यमंत्री भूपेश छत्तीसगढ़ी की लोक परंपरा को सोचते हैं।

और उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं जिससे छत्तीसगढ़ी की लोक परंपरा विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है राम वन गमन पथ का निर्माण छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा घोषित करने का संकल्प अरपा पैरी के धार गीत को राज्य गीत घोषित करना गढ़ कलेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को बढ़ावा देना राज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देना पारंपरिक त्यौहारों में शासकीय छुट्टी देने की घोषणा करना जैसे महत्वपूर्ण कार्य छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने कर दिखाया है इस दौरान बलौदाबाजार जिला मीडिया प्रभारी शाश्वत यादव भी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट