बलौदा बाजार

पर्यटकों में मची भगदड़, वापस लौटे, किया सतर्क
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कसडोल, 30 अगस्त। कसडोल-पिथौरा मुख्य सड़क मार्ग पर शीत बाबा जलप्रपात पर्यटन स्थल में रविवार को शाम 3 से 4 बजे के बीच अचानक 4 हाथियों का दल पहुंच गया। जिसे देखकर झरना देखने पहुंचे लोगों में दहशत और भगदड़ मच गई। शीत बाबा घूमने पहुंचने वाले खबर पाकर जिस रास्ते से आये थे, वापस लौट गए ।
कसडोल नगर असनीद बेरियर से महज 9 किलोमीटर दूर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित शीत बाबा जल प्रपात की मनोरम झांकी देखने कसडोल, असनीद, हटौद, कुर्रहा, बिलारी, असनीद, बैगनडबरी तथा जंगल क्षेत्र के पचपेड़ी, नवानगांव, बलार पौड़ी आदि 20-25 गांवों के अलावा दूरदराज के पर्यटक परिवार, दोस्त के साथ शीत बाबा पहुंचते हैं। सप्ताह के अन्य दिनों में कम तादाद में पहुंचते हैं, किंतु रविवार को छुट्टी के दिन पर्यटक भारी संख्या में पहुंचते हंै।
रविवार को दोपहर के बाद भीड़ जुटना शुरू हुआ था कि प्रत्यक्षदर्शियों ने जलप्रपात के पास नाले में 4 हाथियों को पानी पीते लौट के आते देखा गया। जिसे कैमरे कैद कर लिया गया। हाथियों की मौजूदगी की खबर फैलते ही पर्यटन स्थल पर पहुंचे लोग जिस वाहन में आये थे, वहीं से लौट गए। साथ ही खुले मैदान में सड़क के दोनों छोर शीत बाबा पहुंचने वालों को रोका और सड़क चलने वालों को सतर्क किया गया।
इधर हाथियों के शीत बाबा पहुंचने की खबर रेंजर गोविंद सिंह राजपूत को वनकर्मियों ने दी। जिस पर सोनाखान परिक्षत्र के असनीद हटौद बम्हनी कोसमसरा खर्री बिलारी बोरसी पोंडी पचपेड़ी देवतराई चिखली नवानगांव आदि से डिप्टी रेंजर वनरक्षक तुरन्त 15-20 की तादाद में रेस्क्यू के लिए जुट गए।
परिक्षेत्र अधिकारी गोविंदसिंह राजपूत ने बताया है कि रात को चारों हाथियों को बलार जलाशय के जंगल में भगाया गया है। जिसकी सूचना वनमण्डल अधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई को दे दी गई है। साथ ही आसपास के ग्रामों को मुनादी कराकर सतर्क कर दिया गया है। बताया गया है कि हाथियों से किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है।