बलौदा बाजार

लूट व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
29-Aug-2021 6:02 PM
लूट व चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 अगस्त।
ग्रामीण थाना मे लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो अलग-अलग प्रकरणों में दो आरोपी जहां गिरफ्तार हुआ है वहीं लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपी फरार है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए मोटरसायकल को बरामद किया गया है। ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत से प्राप्त जानकारी अनुसार चोरी एवं लूट के दो अलग अलग प्रकरणों में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है लूट के दो अन्य आरोपी फरार है, जिसे अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। 

पहला प्रकरण यह है कि प्रार्थी जगमोहन लहरें निवासी ग्राम ढाबाडीह ने रिपोर्ट दर्ज करायी की मकान के बाहर खड़े किये मोटरसायकल क्रमांक सीजी 04 डी एस 6873 को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। जिस पर जांच मे आरोपी किशनलाल धीवर निवासी धौराभांठा के कब्जे से चोरी किये गये मोटरसायकल को जब्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

इसी प्रकार दूसरे प्रकरण मे प्रार्थी दुर्गेश वर्मा निवासी परशुराम वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज करायी रात्रि में ग्राम दावनबोड के पास तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर मारपीट कर मोबाइल एवं नकदी रकम को लूटकर ले गया है जिस पर प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी शैलेंद्र वर्मा रावणभाठा के पास से कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इसी प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश की जा रहीं है।
 


अन्य पोस्ट