बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 अगस्त। मध्यप्रदेश निर्मित शराब खपाने एवं सप्लाई करने वाले 4 आरोपी को ग्रामीण थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है घटना में प्रयुक्त 1 वाहन, मास्टरमाइंड 35 पेटी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रूपये को जब्त किया गया है।
ग्रामीण थाना के प्रभारी रोशन राजपूत से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवं एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश निर्मित शराब को चार पहिया वाहन में सप्लाई करते ग्राम देवरी नर्सरी के पास पकड़ा गया। शराब तस्कर बोलेरो वाहन में मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर देवरी की ओर आ रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जब वाहन की जांच की गई तो उक्त वाहन में 15 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब मिला जिसे वाहन मे सवार आरोपी रामचंद्र राजभर ग्राम आशापुर थाना जलालपुर उत्तर प्रदेश, अक्षय यदु ग्राम तरेगा व विजय यादव ग्राम देवादा थाना सोमनी से जब्त किया गया। अभियुक्त गण के बताए अनुसार उक्त शराब को खपाने के लिये मंगाने वाले मास्टरमाइंड अजय यदु ग्राम कोदवा के लिये लाये जाने की जानकारी दी जिस पर वहां भी रेड कार्यवाही की गई वहां भी आरोपी के कब्जे से पूर्व से रखें 35 पेटी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 90 हजार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रोशन राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेश सेन, समीर शुक्ला, आरक्षक अरविंद कौशिक, रामस्नेही कैवत्र्य, तिलक चन्द्रवंशी, राजेश मिलन, शंकर नेताम व लोरिक शांडिल्य शामिल थे।