बलौदा बाजार

राशन दुकान खोलने 6 तक आवेदन आमंत्रित
29-Aug-2021 5:58 PM
राशन दुकान खोलने 6 तक आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 29 अगस्त। विकासखण्ड के पांच ग्रामों - भरसेला, डोटोपार, शुक्लाभांठा, सुढ़ेली एवं अचनाकपुर में राशन दुकान संचालित करने के लिए 6 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। 

इच्छुक आवेदक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में उक्त तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करा सकते हैं। एसडीएम महेश राजपूत ने बताया कि नियमानुसार राशन दुकान का आवंटन संबंधित ग्राम पंचायत, महिला स्वसहायता समूह अथवा सहकारी समितियों को किया जाना है। महिला एवं सहकारी समितियों का पंजीयन आवेदन तिथि से तीन माह पहले का होना चाहिए। आवेदन पत्र का प्रारूप एसडीएम कार्यालय में 31 अगस्त से कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट