बलौदा बाजार

दो सिंचाई परियोजना से 48 हजार एकड़ की सिंचाई
29-Aug-2021 5:48 PM
दो सिंचाई परियोजना से 48 हजार एकड़ की सिंचाई

जलाशयों में मात्र 54 प्रतिशत जल भराव हुआ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 अगस्त।
सिंचाई जलाशयों एवं नहरों से जिले की 48 हजार 733 एकड़ खेतों में सिंचाई की जा चुकी है। अल्पबारिश के हालात में ये परियोजनाएं किसानों के फसलों लिए संजीवनी साबित हो रहे है। फिलहाल जिले की जलाशयों में 54 प्रतिशत जल भराव उपलब्ध है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जरूरत के मुताबिक सभी जलाशयों के द्वारा किसानों के लिए खोल दिए गये हैं।  सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जोक व्यपवर्तन से कसडोल एवं बिलाईगढ़ तहसील क्षेत्र के 21 हजार एकड़ में सिंचाई की जा चुकी है। इसमें कसडोल विकासखण्ड के माना कोनी गिरौदपुरी दर्रा कोट रामपुर डेराडीह अमोदी नवापारा धमलपुर हसुवा बलौदा मड़वा मटिया नरधा टुंड्रा मोहतरा कोटियाडीह अमलीडीह बरपाली सेमरा गिधौरी कुम्हारी घट मंडवा पुलेनी आदि गांव शामिल हैं। जिसके बाद बिलाईगढ़ के टुंन्द्री पुरगांव पौनी नगरदा बनाहील पचरी आदि अनेकों गांव सिंचित हैं।   

जल संसाधन संम्भाग कसडोल से मिली जानकारी के अनुसार मध्यम परियोजना जलाशय बलार  में फिलहाल 61 प्रतिशत जलभराव है। बलार जलाशय का गेट फसल की खराब स्थिति को देखते हुए 13 अगस्त से खोल दिया गया है। जिससे कमांड क्षेत्र के 20-25 ग्रामों को लगातार पानी मिल रहा है।

बताया गया है कि असनीद हटौद कुररहा बिलारी नगर कसडोल खरवे छरछेद पीसीद छाँछी सेल साबर कटगी सरवा सरवानी साबर आदि ग्रामों तक पानी पहुंच गया है। साथ ही टेल के ग्रामों की सिंचाई हो रही है। बताया गया है कि इससे 11 हजार एकड़ खेतों में सिंचाई की जाती है। इसके अलावा असनीद डायवर्सन से 2 हजार एकड़, बगबुड़ा डायवर्सन से 1200 एकड़, तौलीडीह जलाशय बिलाईगढ़ से 2 हजार एकड, लोवर सोनिया जलाशय बिलाईगढ़ से 2500 एकड़़ सहित सभी जलाशय एवं नहरों से पानी सिंचाई के लिए खेतों को उपलब्ध कराया जा रहा है।


अन्य पोस्ट