बलौदा बाजार

बेजा कब्जा हटाने बड़ी कार्रवाई
29-Aug-2021 5:45 PM
बेजा कब्जा हटाने बड़ी कार्रवाई

25 एकड़ शासकीय भूमि किया बेदखल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 29 अगस्त।
विधानसभा कसडोल क्षेत्र विकासखण्ड पलारी के ग्राम व ग्राम पंचायत सुन्दरावन में बेजा कब्जा से 25 एकड़ शासकीय भूमि बेदखल कर तहसीलदार कुणाल पांडे द्वारा पंचायत को सुपुर्द किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पलारी विकासखण्ड के उप तहसील सण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने तहसीलदार पलारी कुणाल पांडे को शिकायत कर शासकीय भूमि से बेजा कब्जा हटाने की मांग की गई थी। बताया गया था कि ग्रामीणों द्वारा व्यापक स्तर पर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा किए जाने से पंचायत का विकास एवं निर्माण कार्य अवरुद्ध हो गया है। 

मामले की गंभीरता के मद्देनजर ग्राम पंचायत की मांग पर 28 अगस्त को उक्त गांव में पुलिस बल, राजस्व अमला के साथ पहुंचकर काफी संख्या में लोगों द्वारा की गई बेजा कब्जा मकान, झोपड़ी, खेतों की मेंढ़ों को जेसीबी से समतल कर ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया।

बेजा कब्जा के संदर्भ में बताया गया है कि पंचायत एवं आमजनों की सहमति एवम उपस्थिति से बेदखल करनें में आसान हुई है। बताया गया कि ग्रामपंचायत को अब प्रस्तावित गौष्ठान चारागाह हाईस्कूल भवन धान उपार्जन केंन्द्र स्थापना जो स्थानाभाव के कारण लंबित पड़ा हुआ था आसान हो जाएगा। 
ग्रामीणों ने बेदखल की कार्यवाही पर खुशी जाहिर किया है।
 


अन्य पोस्ट