बलौदा बाजार

गजानन को मूर्तिकार संवार रहे
28-Aug-2021 6:03 PM
गजानन को मूर्तिकार संवार रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 अगस्त।
श्री गणेश भगवान को भादो मास में विराजित करने तैयारियां की जा रही है। मूर्तिकार द्वारा श्री गणेश के मूर्तियों को सजाया सवांरा जा रहा है 10 दिनों बाद बुद्धि व सुख के प्रदाता गजानन महाराज को स्थापित किया जायेगा। 

विदित हो कि गणेश पर्व को कई राज्यों में बहुत ही वृह्द तरीके से मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी गणेश पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना कोरोना की महामारी ने इस आयोजन पर ग्रहण लगा दिया है और इसके कारण इस वर्ष सार्वजनिक गणेश पंडाल नही लगाये जा रहे है कहीं कहीं निजी रूप से इस वर्ष लोग गणेश विराजित करेंगे। तरेंगा के मुर्तिकार श्री साहू ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में मुर्तियों की मांग नहीं है इस वर्ष जितनी मुर्तियां बनाई गई है। कम उंचायी वाली मूर्ति बनायी गई है बडी मूर्ति इस वर्ष नहीं बनायी गई है। पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष 30  प्रतिशत ही मूर्ति की मांग है।
 


अन्य पोस्ट