बलौदा बाजार

अखंड राम नाम सप्ताह की धुनी अनवरत जारी
28-Aug-2021 6:01 PM
अखंड राम नाम  सप्ताह की धुनी अनवरत जारी

भाटापारा, 28 अगस्त। नगर ही नहीं बल्कि क्षेत्र का अपना अनुठा आयोजन अखंड रामनाम सप्ताह की धुनी जारी है 24 अगस्त से शुरूआत की गई रामसप्ताह मे स्थानीय भजनांदी साथी हिस्सा लेते हुए अपने अपने अनुसार समय निकालकर प्रतिदिन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम के सुंदर जयघोष के साथ मंडप पर पहुंचकर रामनाम का भजन गा रहे है। रामसप्ताह मंडप के बीचो बीच आकर्षित करने वाला रामदरबार के गोल-गोल परिक्रमा कर लोग झुमते गाते है। 

बताया जाता है कि बारिश को लेकर जो परंपरा की शुरूआत हुई है।  वह अब तक अखंडरामनाम सप्ताह समिति के लोगो ने हर साल भव्य रूप देने की कोशिश कर रहे है इस वर्ष कोरोना के कारण बहुत ही सीमित संख्या मे राम सप्ताह के स्वरूप को दिया गया है और उसी के अनुसार कोरोना के गाईडलाईन का पालन करते हुये राम सप्ताह के शोभायात्रा सहित सभी कार्यक्रम किये जा रहे है।
 


अन्य पोस्ट