बलौदा बाजार
पशुओं का ठिकाना सडक़ पर
28-Aug-2021 5:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 28 अगस्त। शासन की महती योजना गोधन न्याय योजना सिर्फ कागजों तक रह गया है। पशुओं का डेरा सडक़ों पर लगा हुआ है।
कांग्रेस सरकार के महत्वपूर्ण योजना मे गोधन न्याय योजना को रखा गया है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत से पूरा प्रदेश वाकिफ है। सडक़ों पर पशुओं की वाहनों के चपेट मे आने से मौत हो रहीं है और वहीं वाहन चालक पशुओं की चपेट मे आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। गांव से लेकर शहर तक गोधन न्याय योजना के विषय पर प्रशासन तरह तरह के दावे करती है लेकिन इन दो सालों मे पशुओं के लिये सरकार या प्रशासन ठिकाना नहीं बना सकी।
सडकों पर वाहन चालक पशुओं से परेशान है जबकि इसके लिये करोड़ों रूपये की बजट सरकार वितरित कर चुकी है, लेकिन पशुओं का ठिकाना आज भी सडक़ों पर हीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे