बलौदा बाजार

रिकोकला में होगा बेंगवा बिहाव सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
27-Aug-2021 6:00 PM
रिकोकला में होगा बेंगवा बिहाव  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 अगस्त।
क्षेत्र में इस साल बारिश की दगाबाजी से सूखे की स्थिति बनती जा रही है। खेतों के धान फसल पीले पडऩे लगे हैं। ऐसी परिस्थिति में प्राचीन सदियों पुरानी किवदंती के आधार पर ग्राम पंचायत रिकोकला के ग्रामीणों ने बेंगवा बिहाव (मेंढक शादी) का 29 अगस्त को आयोजन किया गया है। लोगों की मान्यता है कि मेंढक़ की शादी कर खुश करनें से बारिश की संभावना बनती है। इंद्रदेव खुश होते हैं।            

जिले के कसडोल ब्लॉक अंतर्गत वनांचल क्षेत्र के प्रमुख ग्राम पंचायत रिकोकला में 29 अगस्त को होगी पारम्परिक ग्रामीण संस्कृति की सचेतक बेंगवा बिहाव। उक्त अवसर पर संास्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म हॅंस झन पगली फंस जाबे के निर्माता खैरा वाले छोटेलाल साहू पधारेंगे।  

मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि रिकोकला में प्रति वर्ष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है, परन्तु कोरोना काल की वजह से बीच में कार्यक्रम बाधित था। अब जब वातावरण शांत है, तो फिर से गांव में धार्मिक, संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन पुन: विधिवत रूप से व्यवस्थित कर आयोजित किया जा रहा है। 

उक्त कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत रिकोकला के सरपंच सुरेंद्र साहू, पूर्व सरपंच नंदकुमार डड़़सेना, पंच रामचरण डड़़सेना, पंच टेकराम डड़़सेना, पंच अमरसिंह डड़़सेना, पंच पाका दीवान दिनेश त्रिवेदी, कलप डड़़सेना, रुपनाथ डड़़सेना,गंगादीन साहू, सहसराम साहू,राजकुमार साहू, गंगादीन डड़़सेना, सुखसिंह साहू, हृदय डड़़सेना, लक्ष्मी निर्मलकर, सुरीत डड़़सेना, विजय विश्वकर्मा, रेखराम यादव की अध्यक्षता में एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट