बलौदा बाजार

घासीदास स्कूल में संचालित हुआ आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल, कलेक्टर ने सर्वेक्षण बाद लिया फैसला
27-Aug-2021 5:46 PM
घासीदास स्कूल में संचालित हुआ आत्मानन्द इंग्लिश स्कूल, कलेक्टर ने सर्वेक्षण बाद लिया फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 अगस्त।
विकासखण्ड मुख्यालय कसडोल में काफी उहापोह के बाद अंतत: गुरु घासीदास हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन में ही स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित होने का प्रशासनिक फैसला लिया गया है। इस तरह कलेक्टर सुनील कुमार जैन बलौदाबाजार के प्रयास से स्कूल भवन समस्या का पटाक्षेप हो गया है, जिसमें 1 सितम्बर के पूर्व ही नियमित रूप से स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल नियमित रूप से दो शिफ्ट में संचालित होना शुरू हो गया है ।

राज्य शासन द्वारा कसडोल ब्लॉक मुख्यालय में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत हुआ है। जिसके अध्यापन हेतु शिक्षकों की पोस्टिंग भी हो चुकी है, किंतु स्कूल भवन स्थाई नहीं होने से शिक्षण कार्य बाधित हो रहा था। 
इस समस्या के समाधान हेतु कलेक्टर बलौदाबाजार सुनील कुमार जैन स्वयं गत दिनों कसडोल प्रवास पर रहकर स्थानीय अधिकारियों के साथ गुरु घासीदास हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं मिनीमाता कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का अवलोकन किया था जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को स्थान चयन एवम पूर्ण व्यवस्था 31अगस्त तक कर लिए जाने का निर्देश दिया गया था।

स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन चयन हेतु 25 अगस्त को कलेक्टर सुनील जैन द्वारा जनपद पंचायत सभा कक्ष में वर्चुअल बैठक आहूत कर स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों का मंतब्य लिया गया था, जिसमें इंग्लिश मीडियम स्कूल के अध्ययन रत छात्र-छात्राओं की मांग थी कि गुरुघासीदास स्कूल में ही संचालित हो।

इस बैठक में जनप्रतिनिधियों नें तरह तरह के विचार अभिव्यक्त किए, जिसमें किसी का मत आधी आधी कक्षाएं दोनों स्कूलों में करने के विचार व्यक्त किआ। सभी लोवों से चर्चा पश्चात श्री जैन ने बैठक में उपस्थित एसडीएम मिथिलेश डोंडे, जिलाशिक्षाधिकारी सी एस धु्रव ब्लाकशिक्षाधिकारी के के गुप्ता नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा आदि प्रशासनिक अधिकारियों को टीम बनाकर आज ही भवन फाइनल कर अवगत कराने का निर्देश किया गया था ।जिस पर सभी बातों का अवलोकन करते हुए प्रशासनिक टीम की अनुशंसा पर सर्व सुविधा युक्त गुरु घासीदास हायर सेकेंडरी बालक स्कूल में ही दो शिफ्ट में स्कूल लगाने का फैसला ले लिया गया।

प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात स्कूल भवन का स्थायी समाधन पर लगी मुहर के बाद लिए गए निर्णय में बालक स्कूल एवं स्वामिआत्मनन्द स्कूल दो शिफ्ट में लगेंगे ।जिसमें प्रथम शिफ्ट 7,30 बजे प्रात: से 11,30 बजे तक स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम की पूरी कक्षाएं एक साथ लगेंगी। वही सेकण्ड शिफ्ट 12 बजे से 4,30 बजे तक शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल का अध्यापन होगा। गौरतलब हो कि स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 1 से 9 वीं तथा 11 वीं की कक्षाएं संचालित होंगी तथा अगले शिक्षा सत्र से 10 वीं एवं 12 वी बोर्ड की कक्षाएं संचालित हो जाएंगी।

वर्चुअल बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावा डॉ. सीएस पैकरा डॉ.आर के बंजारे, जनपद अध्यक्ष गौरीदेवी, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू डीआरएस कालेज के अध्यक्ष खिलावन प्रसाद डहरिया भावेश यादव शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सभापति मेलाराम साहू सहित पार्षदगण जनपद सदस्यगण छात्र-छात्रएं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट