बलौदा बाजार

दोमुहानी में एसडीएम ने हटाया 5 एकड़ बेजा कब्जा, गौठान निर्माण का व्यवधान हटा
27-Aug-2021 5:45 PM
दोमुहानी में एसडीएम ने हटाया 5 एकड़ बेजा कब्जा, गौठान निर्माण का व्यवधान हटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 27 अगस्त।
विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम दोमुहानी में शासकीय भूमि बेजा  कब्जा बेदखल कर एसडीएम बजरंग दुबे ने ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया है। जिससे गौठान निर्माण की रुकावट दूर हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम व ग्राम पंचायत दोमुहानी में पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीणों तथा जन प्रतिनिधियों नें हाल ही में एसडीएम बिलाईगढ़ बजरंग दुबे को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया था कि ग्राम के कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर बेजा कर लिया है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की गौठान योजना खटाई में पड़ गया है। जिस पर मामले की गंभीरता के मद्देनजर उक्त अधिकारी द्वारा 26 अगस्त को पुलिस बल स्थानीय लोगों की उपस्थिति में 5 एकड़ शासकीय भूमि से जेसीबी के द्वारा बेदखल किया गया।

बताया गया है कि बेजा कब्जा की वजह से गौठान का कार्य रुका पड़ा था। गौर तलब हो कि एसडीएम बजरंग दुबे के पदस्थ होने के बाद से कई ग्रामों में शासकीय भूमि से बेदखल की कार्रवाई हो चुकी है, जिससे बेजा कब्जा धारियों में दहशत  है। वहीं ग्राम दोमुहानी के ग्रामीण बेदखल की कार्रवाई से खुशी जाहिर की है।
 


अन्य पोस्ट