बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 26 अगस्त। कसडोल में स्थापित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल हेतु भवन चयन करनें जिला कलेक्टर बलौदाबाजार सुनील कुमार जैन द्वारा कसडोल जनपद पंचायत सभागृह में परामर्श कर अंतिम फैसला लेने वर्चुअल बैठक लिया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों की आम राय ली गई। बैठक में तरह तरह की अपनी अपनी मंतब्य ब्यक्त किया गया, जिसके बाद श्री जैन नें प्रशासनिक अधिकारियों को स्थल चयन कर अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सुचारू रूप से संचालित करनें कलेक्टर सुनील कुमार जैन द्वारा 12 अगस्त को कसडोल प्रवास कर गुरुघासी दास बालक हायर सेकेंड्री स्कूल तथा मिनी माता कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल भवन का स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वयम निरीक्षण किया गया था। जिस पर 31 अगस्त तक निश्चित रूप से भवन चयन के साथ पूर्ण व्यवस्था का निर्देश दिया गया था।
उक्त संदर्भ में आम जनों के विचार जानने वर्चुअल बैठक आहूत किया गया। बैठक के पूर्व ही उस समय बवाल उत्पन्न हो गया। जब आत्मानन्द स्कूल के अध्ययन रत करीब 50 से 60 की संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी मंतव्य से अवगत कराने एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। जिन्हें उक्त अधिकारी द्वारा डांटते हुए नहीं पढऩा है, तो जाओ अपना घर बैठो शब्दों का प्रयोग किया गया। उक्त बातें वर्चुअल बैठक में भी उठी जिसे मामला गरमाने के पूर्व शांत कराया लिया गया। छात्र-छात्राओं की मांग थी कि गुरु घासीदास स्कूल में ही दो शिफ्ट में स्कूल संचालित किया जाय। बैठक में लोगों की राय भी ली गई, जिसमें किसी का मत था कि आत्मानन्द स्कूल की आधी कक्षाएं कन्या स्कूल में तथा आधी बालक स्कूल में संचालित किया जाय। हो हल्ला के बाद आम सहमति बनी किकिसी भी हालत में मिनी माता कन्या हायर सेकेंड्री स्कूल में इंग्लिश स्कूल को आधा अथवा पूरा स्थापित करने के बजाय गुरु घासीदास हायर सेकेंड्री स्कूल में दो शिफ्ट में व्यवस्था किया जावे।
अधिकांश लोगों का कहना था कि बारिश का मौसम के साथ साथ मैदान तथा भवन के आसपास पानी भर जाता है जिससे अध्यापन में ब्यवधान से इनकार नहीं किया जा सकता है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सबकी बातें सुनने के बाद उपस्थित अधिकारियों एसडीएम मिथिलेश डोंडे, जिलाशिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार सी एस धु्रव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केके, गुप्ता, नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा को निर्देशित किया कि आज ही स्थल निरीक्षण के चयन सुनिशित कर अवगत कराया जावे। ताकि घोषणा के अनुसार 1 सितंबर से स्कूल का अध्यापन सुचारू रूप से सम्पादित किया जा सके ।
उक्त वर्चुअल बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरी देवी, डीआरएस कालेज के अध्यक्ष खिलावन प्रसाद डहरिया भावेश यादव,चन्दन साहू डॉ.सीएस पैकरा डॉ.आर के बंजारे, डीएन साहू सभापति मेलाराम साहू सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पार्षदगण जनपद सदस्य राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र वर्ष 2021-22 में स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा 1 से 9वीं तथा कक्षा 11वीं संचालित होंगे तथा अगले शिक्षा सत्र से कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड कक्षाएं लगेंगी। इस तरह कलेक्टर सुनील कुमार जैन के सक्रिय दिलचस्पी एवं प्रयास से स्कूल भवन की समस्या दूर हो गई है। जिसके लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों नें आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।