बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अगस्त। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने यहां अधिकारियों की बैठक लेकर नेशनल लोक अदालत के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को आयोजित किया जाना है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिला प्रशासन को विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त हुये हैं।
कलेक्टर ने कहा कि पक्षकारों की सहमति से सुलझाने योग्य पुराने विवादों के निराकरण के साथ ही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित भी किया जायेगा। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.ऐलिसेला, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री जैन ने विशेषकर राजस्व विभाग, बिजली विभाग,नगरीय निकाय, आदिमजाति कल्याण विभाग, जिला परिवहन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों के हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत पात्र लोगों को चिन्हित कर सूचित करने और इस दिन लाभ दिलाना सुनिश्चित करने को कहा हैं। विशेषकर प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आरबीसी 6-4 के प्रकरण, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, नामांतरण एवं बंटवारा, किसान किताब वितरण, दाण्डिक प्रकरण, भवन अनुज्ञा प्रकरण, जलकर बकाया, गुमास्ता एक्ट, समेकित कर, आरटीओ लाईसेंस कार्य, नि:शक्तजनों को सहायक अंग उपकरण का वितरण, रेण्ट कण्ट्रोल प्रकरण, बिजली बिल बकाया आदि के प्रकरण ज्यादा से ज्यादा संख्या में बनाने और लाभ दिलाने को कहा है।