बलौदा बाजार

डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना-भूमिपूजन 26 को
25-Aug-2021 8:30 PM
डॉ. अम्बेडकर मूर्ति स्थापना-भूमिपूजन 26 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 25 अगस्त।
टेम्पल सिटी नगर शिवरीनारायण के केरा चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थापना का भूमि पूजन 26 अगस्त को 12 बजे नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। जिसकी अध्यक्षता गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास महंत करेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद गुहराम अजगले तथा इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ उपस्थित रहेंगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम नगर पंचायत शिवरीनारायण द्वारा आयोजित किया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव सीएमओ हितेंद्र यादव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 12 बजे दिन भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है।

उक्त अतिथियों के अलावा पार्षदों एल्डरमैनों सहित नगर के गन्मामान्य प्रबुद्ध नागरिकों जनप्रतिनिधियों पत्रकारों सहित आम नागरिकों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की गई है।
 


अन्य पोस्ट