बलौदा बाजार

स्कूल भवन जर्जर, मरम्मत की मांग
25-Aug-2021 8:28 PM
स्कूल भवन जर्जर, मरम्मत की मांग

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 25 अगस्त।
विकासखंड कसडोल के दूरस्थ अभ्यारण्य वन परिक्षेत्र के ग्राम लोरिदखार के भवन की हालात जर्जर है।  ग्रामीणों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने मरम्मत की मांग की है।

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखंड के ग्रामपंचायत आमगांव के आश्रित गांव लोरिदखार का प्राथमिक शाला भवन काफी जर्जर हालत में हो गया है। 
ग्रामीणों का कहना है कि भवन की बदतर हालात की जानकारी ब्लाक शिक्षाधिकारी कसडोल एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन कसडोल को किया जा चुका है। किंतु अभी तक मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि छप्परों का भवन है। जिसके बांस बल्ली सडक़र टूटने लगे हैं। भवन का दीवार दरवाजा भी जीर्ण शीर्ण हालत में है। जिससे नया पक्का भवन की आवश्यकता ही महसूस की गई हैं।

शाला भवन की हालात पर सरपंच अनिरुद्ध दीवान नें बताया है कि जिला कलेक्टर को जन दर्शन में शिकायत कर जल्द हादसा के पूर्व मरम्मत करने की मांग की जा चुकी है।
 


अन्य पोस्ट