बलौदा बाजार

नपा अध्यक्ष ने मितानिन चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल
25-Aug-2021 5:36 PM
नपा अध्यक्ष ने मितानिन चयन  प्रक्रिया पर उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अगस्त।
  मितानिन चयन प्रक्रिया में लेनदेन के आरोप की खबर के बाद अब नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने भी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
 इस संबंध में कलेक्टर सुनील कुमार जैन को सौंपे  पत्र में उन्होंने कहा कि शहर मितानिन कार्यक्रम में कार्य संचालन हेतु एमपी का चयन किया जाना था, जिसमें नियमों को दरकिनार कर नोडल अधिकारी की सहमति से जिला समन्वयक द्वारा बलौदाबाजार शहरी क्षेत्र के लिए एमपी का चयन किया गया है।  जिस प्रतिभागी का चयन किया गया है वह बलौदाबाजार की नहीं है, बल्कि पलारी क्षेत्र की है। उन्होंने कहा कि नगरी क्षेत्र में जहां-जहां मितानिनों का चयन किया गया है, उसे निरस्त कर निगरानी की समिति का गठन किया जाए।  निगरानी समिति में बीएमओ, अध्यक्ष एवं डीसी, बी पी एम एवं बीसी सहायक होते हैं। व  इसमें संबंधित वार्ड के पार्षद को भी शामिल किए जाने की मांग की है।

शहर के रिसदा रोड स्थित शराब दुकान को नगर से बाहर किए जाने तथा शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल ने कलेक्टर सुनील कुमार जैन से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की तथा इसके लिए पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला को भी ज्ञापन सौंपा।

नगर पालिका अध्यक्ष जायसवाल ने ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया कि नगर में फेरी लगाकर दवाई व अन्य सामग्री बेचने वालों की जानकारी सिटी कोतवाली में दर्ज नहीं होना भी चिंता का विषय हैं।
 


अन्य पोस्ट