बलौदा बाजार

स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन अधूरा, हो रही परेशानी
24-Aug-2021 8:05 PM
स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन अधूरा, हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 अगस्त।
नगर में संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन अधूरा होने से छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य खासा प्रभावित हो रहा है। निर्माण की कछुआ चाल से जिससे पालकों में भी नाराजगी देखी जा रही है।

 नगर में  संचालित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल का 12 अगस्त को ंकलेक्टर बलौदाबाजार सुनील कुमार जैन का कसडोल प्रवास के दरम्यान निरीक्षण किया गया था। 
उक्त अवसर पर एसडीएम कसडोल तहसीलदार बीईओ आदि सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।  स्कूल भवन के संदर्भ में श्री जैन द्वारा साफ निर्देश दिया गया था कि 1 सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाय। किन्तु हालात को देखते हुए कछुआ चाल के मद्देनजर निर्धारित तिथि तक पूर्ण होनें की संभावना नहीं दिखती है। काम बहुत धीमा चल रहा है। 
 


अन्य पोस्ट