बलौदा बाजार

सीएम के जन्मदिन पर गौठान में रोपे पौधे
24-Aug-2021 8:04 PM
सीएम के जन्मदिन पर गौठान में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 24 अगस्त।
प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवां के द्वारा बालपुर गौठान पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गौठान में बड़े उमंग व उत्साह के साथ फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं गौठान समिति  के अध्यक्ष एवं गौठान समिति के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटते हुए बधाइयां दी। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव गोपाल पांडे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ.रामलाल केसरवानी, प्रदेश समन्वयक अनुसूचित जाति विभाग के सदस्य मुद्रिका राय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज चंद्रा उपाध्यक्ष विनोद रात्रे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इस्माइल खान, सेवादल के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तोष राम साहू जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ.परमानंद साहू, बालपुर गौठान समिति के अध्यक्ष बद्रिका राय किसान नेता दयाराम साहू के साथ-साथ गौठान समिति के सदस्य व बालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमोद लहरे एवं ग्राम पंचायत के पंच बाड़ी के साथ-साथ आम जन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट