बलौदा बाजार

कोरोना योद्धाओं का सम्मान
24-Aug-2021 5:44 PM
कोरोना योद्धाओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 24 अगस्त।
श्री सीमेंट प्लांट में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर संयंत्र के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित हुए प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान व मार्च पास्ट हुआ प्रस्तुत किया गया।

संयंत्र प्रमुख रवि तिवारी ने कोरोना महामारी के संक्रमण व बचाव कार्य में योगदान देने वाले योद्धाओं जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षाकर्मी व सफाई कर्मी का सम्मान करते हुए उनके उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की।

उन्होंने संस्थान से जुड़े सभी लोगों के सवारगीण विकास की कामना करते हुए कहा कि हम सबको अनुशासन के साथ एकजुट होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील होना चाहिए।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान श्री सीमेंट यंत्र द्वारा जीवनदायिनी ऑक्सीजन सिलेंडर की भरपूर मात्रा में आपूर्ति किया जाना समाज कल्याण के प्रति अपने कर्तव्य को दर्शाता है, जिसकी आज  सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्था में किसी भी कीमत पर बाहरी व अराजक तत्वों आने वाले का मौका नहीं देना चाहिए तथा लोकतांत्रिक की तरीके से बचाव के मध्य से ही हर समस्या समाधान करना चाहिए। संस्थान की प्रति एवं सहयोग के लिए उन्होंने सभी कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों वह शासन प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया। संस्था के कई प्रमुख राजेश कुमार विजय ने कोरोना योद्धाओं महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्था के सभी कर्मचारियों से सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि हमें सदैव कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर सेवा सुगंधम समिति के टिकेंद्र उपाध्याय ने संयंत्र के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान राहत व बचाव सामग्री के वितरण के लिए स्थानीय लोगों की ओर से आभार प्रकट किया व  धन्यवाद सह सम्मान पत्र भेंट किया। समारोह में संस्था के वरिष्ठ अधिकारी में अक्षय जैन, केसी शर्मा, मनोज जैन, विवेक दिक्षित, शैलेंद्र अग्रवाल, सी.वी. के. नायडू, विमल झा, अशोक अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट