बलौदा बाजार

बंशराज तिवारी की मूर्ति अनावरण अतिथियों का जताया आभार
23-Aug-2021 7:16 PM
बंशराज तिवारी की मूर्ति अनावरण अतिथियों का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 अगस्त। पं.बंशराज तिवारी की मूर्ति अनावरण एवं एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल के नवनिर्मित भवन के शुभारंभ के अवसर पर  मुख्य आतिथ्य का आग्रह स्वीकार करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का तिवारी परिवार ने आभार व्यक्त किया। जिनके आगमन ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया और इसके लिए विशेष आभार पूर्व प्रमुख सचिव भाजपा के गणेश शंकर मिश्रा सूत्रधार बने।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता पूर्व विधानसभाध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल पाठ्यपुस्तक निगम छत्तीसगढ अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ,कृषक कल्याण आयोग छत्तीसगढ अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार के यशस्वी विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, बलौदाबाजार नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल विशिष्ट अतिथियों का  आभार,  जिनकी साझा उपस्थिति पर तिवारी परिवार ने आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट