बलौदा बाजार

भरपूर बारिश से धान पौधों को मिली संजीवनी, किसानों के चेहरों में आई रौनक
22-Aug-2021 6:40 PM
भरपूर बारिश से धान पौधों को मिली संजीवनी, किसानों के चेहरों में आई रौनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 अगस्त।
झमाझम बारिश नें खेतों में पड़ी दरार और पीले पड़ रहे धान के पौधों के लिए अमृत का काम किया है ।इस बारिश नें किसानों के मायूस चेहरों में फिर से रौनक लौटा दिया है ।

दो दिनों की पर्याप्त बारिश का लाभ पूरे क्षेत्र को मिंला है ।गरज के साथ बुधवार की शाम को हुई झमाझम बारिश पूरे रात भर बूंदा बांदी के साथ जारी रही ।जो दूसरे दिन मंगलवार को पुन: शाम 4 बजे से घनघोर बारिश रात भर जारी रही ।जिससे पूरा क्षेत्र इस बारिश से लाभान्वित हुआ है ।गौर तलब हो कि दो दिन की बारिश क्षेत्र में राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एम एम की हुई है ।फिलहाल अब पिछले 20 दिनों से सूखे की स्थिति से खेती किसानी का काम रुका हुआ था,वह फिर से शुरू हो जाएगा ।इस बारिश से निदाई का काम जोरों से पूरे क्षेत्र में शुरू हो जाएगा ।

कृषि विकास खण्ड कृषि अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकास खण्ड के 2 नगर पंचायत टुंड्रा और कसडोल सहित 230 ग्रामों में करीब 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि में खरीफ फसल धान की खेती हुई है ।इस साल पूरे जून माह में अत्यधिक जिले के सभी 6 तहसीलों में सर्वाधिक वर्षा 960 एम एम हुई है ।जिसके कारण असिंचित कृषि भूमि के 30 हजार हेक्टे,के बजाय महज 10 हजार हेक्टे,कृषि भूमि में खुर्रा बोनी हुई है ।शेष 20 हजार हेक्टे, में लेईहरा धान बोनी हुई है ।शेष 10 हजार हेक्टे,कृषि भूमि में रोपा कतार बोनी श्रीबोनी की खेती का अनुमान है ।विगत 20 दिनों से बारिश थमने से उक्त असिंचित 30 हजार हेक्टे,भूमि की फसल सूखे से पौधे पीले पडऩे लगे थे ।जिसमें खासकर लेईहरा 20 हजार हेक्टे,लेईहरा बोनी को ज्यादा प्रभाव पड़ा था ।अब इस बारिश से फसलों को नया जीवन मिल गया है ।

पिछले 20 दिनों तक बारिश नहीं होनें से बलार जलाशय के गेट पिछले सप्ताह खोल दिया गया था ।ताकि कमांड क्षेत्र के 30 ग्रामों की 17 हजार एकड़ की फसल बचाई जा सके ।इसमें कसडोल तथा आसपास के गांव असनीद हटौद खरहा बम्हनी सेमरिया खरवे बैगन्दबरी खर्री बिलारी छरछेद छाँछी पीसीद सेल साबर कटगी सरवा बैजनाथ आदि ग्रामो के फसल को पानी मिल रहा था ।अब पर्याप्त बारिश की वजह से जलाशय का गेट बंद हो जाएगा ,ताकि जरूरत पडऩे पर अंतिम फसल पकने के वक्त पानी दिया जा सके ।इसी तरह से बृहत सिचाई ब्यपवर्तन योजना जोंक से प्रारम्भ से टुंड्रा तथा आसपास के गिरौद मानाकोनी कोट डेराडीह नवापारा धमलपुर हसुवा बलौदा बरपाली मोहतरा मटिया नरधा गिधौरी कुम्हारी आदि 25 ग्रामों सहित बिलाईगढ़ ब्लाक 30,,,35 ग्रामों को पानी मिल रहा है ।जिससे उक्त ग्रामों की फसल प्रारम्भ से ही  अच्छी है ।

क्षेत्र में बियासी निदाई होगी शुरू
विगत 20 दिनों से सूखे की स्थिति में जिन क्षेत्रों में खेती किसानी का काम पूर्णत: विराम लग गया था अब सभी जगह बियासी निदाई रोपाई का शेष काम शुरू हो जाएगा ।इसमें सोनाखान 18 टोला अर्जुनी महराजी 10 ग्राम राजादेवरी चांदन थरगांव बिलारी छाता नगरदा कुशगढ़ कुशभांठा बरपानी सोनपुर अमरूवा डूमरपाली रंगोरा बया आदि 42 गांव तथा अभ्यारण्य वनक्षेत्र के बार चरौदा गबौद रवान ढेबी आमगांव भिभोरी खुडमूडी 22 गांव सूखे से प्रभावित थे ।
 


अन्य पोस्ट