बलौदा बाजार

कलेक्ट्रेट गार्डन से फिट इंडिया
22-Aug-2021 5:49 PM
कलेक्ट्रेट गार्डन से फिट इंडिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 75 एनएसएसऔर एनवाईके के स्वयंसेवकों ने दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा राज्य कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने की। मुख्य अतिथि सुरेंद्र शर्मा द्वारा स्वयंसेवकों को और उपस्थित सभी को फिटनेस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक देवानंद बोरकर और युवा कार्यक्रम अधिकारी नेहरू युवा केंद्र अर्पित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर एस धु्रव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता त्यागी, नरेंद्र मिर्जा, अजय मिश्रा, गिरीश सेन, विनय गुप्ता, रमेश नेगी, तुलसी पैकरा, दुर्गेश वर्मा आदि उपस्थित थे तथा व्यवस्था के क्रियान्वयन में 45 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

मंच संचालन पुरुषोत्तम साहू ने किया, कार्यक्रम में फिटनेस की सफर और गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना के पश्चात राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। इस तरह कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह दौड़ कलेक्टर परिसर से ऐतिहासिक हायर सेकेंडरी स्कूल चक्रपाणि शुक्ला के ग्राउंड तक की गई, जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन उद्बोधन देव आनंद बोरकर और अर्पित तिवारी ने दिया जिसके पश्चात स्वयंसेवकों को स्वल्पाहार दिया गया।
 


अन्य पोस्ट