बलौदा बाजार

विधायक ने कोकड़ी में गौठान निर्माण का किया भूमिपूजन
21-Aug-2021 7:04 PM
विधायक ने कोकड़ी में गौठान निर्माण का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त।
बलोद बाजार ग्राम पंचायत कोकड़ी में गौठान निर्माण  भूमि पूजन का कार्यक्रम बलौदाबाजार क्षेत्र के विधायक प्रमोद शर्मा करकमलों द्वारा  सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष इंसान वैष्णव जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा एवं पार्षदद्वय मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला व जितेन्द्र महाले, गोविंद रात्रे, गोल्डी मरिया वरिष्ठ नागरिक छबि श्याम दुबे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी महान मिश्रा शिरीष पांडे रामेश्वर घृतलहरे राजेश्वर बंजारे एवं पंचायत प्रतिनिधि और सरपंच देमीन बाई धु्रव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर्मठ व कर्तव्यनिष्ठ  पंचायत सचिव गौरीशंकर वैष्णव ने किया।
 


अन्य पोस्ट