बलौदा बाजार

तेरह नए राशन दुकान खोलने 30 तक आवेदन आमंत्रित
21-Aug-2021 7:02 PM
तेरह नए राशन दुकान खोलने 30 तक  आवेदन आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अगस्त।
बिलाईगढ़ विकासखण्ड में युक्तियुक्तकरण के तहत 13 नये राशन दुकान खोलने के लिए 30 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बिलाईगढ़ ने बताया कि विकासखण्ड के अंतर्गत भटगांव, बिलाईगढ़, पवनी, सलिहा, टुण्डरी, पुरगांव,सलौनीकला, धाराशिव, सरसीवां, बालपुर, झुमका, बिलासपुर एवं रायकोना में नये अतिरिक्त उचित मूल्य दुकान प्रस्तावित किये गये हैं। 

नियमानुसार पात्र ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह एवं सहकारी समितियों को राशन दुकान संचालित करने के लिए आवंटित किया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलाईगढ़ के कार्यालय में 30 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। 

महिला समूह एवं सहकारी समितियों को पंजीयन आवेदन तिथि से तीन महीने पूर्व का पंजीयन अनिवार्य रूप से होने चाहिए। गौरतलब है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अधिक राशन कार्ड संख्या वाले राशन दुकान के क्षेत्र में अतिरिक्त दुकान खोलने का प्रावधान किया गया है।
 


अन्य पोस्ट