बलौदा बाजार

जिला निर्माण को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने समर्थन दिया
20-Aug-2021 7:06 PM
जिला निर्माण को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने समर्थन दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 अगस्त।
एक बार फिर से भाटापारा को जिला नहीं बनाए जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। नागरिकों सहित व्यापार जगत से जुड़े, राजनीतिक दल से जुड़े लोगों में भी जमकर नाराजगी है। इस मामले में ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं आदि गौड़ ब्राह्मण समाज के तथा रेल्वे गुड्स शेड हमाल संघ के संरक्षक राधेश्याम शर्मा उर्फ  फग्गा ने भाटापारा को जिला नहीं बनाए जाने को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भाटापारा को जिला नहीं बनाया जाना भाटापारा क्षेत्र की जनता के साथ घोर अन्याय है। लगातार 35 वर्षों से भी अधिक समय से भाटापारा को प्रथम स्वतंत्र जिला बनाए जाने की मांग क्षेत्र के लोगों के द्वारा की जाती रही है उसके बावजूद लगातार सरकारों के द्वारा भाटापारा क्षेत्र की अनदेखी कर घोर उपेक्षा करना आश्चर्य का विषय है, जबकि अन्य बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं। जहां कभी जिले की मांग उठी ही नहीं उन क्षेत्रों को जिला बनाया जा रहा है, जो न्याय संगत नहीं है। 

समय-समय पर भाटापारा के नागरिक और जिला निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है। बावजूद इसके भाजपा के समय भाजपा सरकार के द्वारा और कांग्रेस के समय कांग्रेस सरकार के द्वारा भाटापारा की उपेक्षा किया जाना क्षेत्र के नागरिकों का घोर अपमान है क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है और अब यह सोचने के लिए मजबूर है कि वह किसके ऊपर भरोसा करें और किसके ऊपर ना करें। 

श्री शर्मा ने कहा है कि भाटापारा जो हर दृष्टिकोण से जिला बनने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। उसे पृथक एवं स्वतंत्र जिला अवश्य बनाया जाना चाहिए क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों की मांग है। चाहे व्यापारी वर्ग हो राजनैतिक वर्ग हो अथवा नागरिक गण हो सभी लोगों की एक स्वर से मांग है कि भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाया जाये।
 


अन्य पोस्ट