बलौदा बाजार

जिला कार्यालय में मनाया गया सद्भावना दिवस
20-Aug-2021 6:30 PM
जिला कार्यालय में मनाया  गया सद्भावना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,20 अगस्त।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित राजीव गांधी की जयंती आज यहां संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। 
अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी कर्मियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की प्रतिज्ञा लिया है। 

उन्होंने हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद और समस्याओं का बातचीत और संवैधानिक उपायों के जरिये सुलझाने की भी शपथ ली है। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित सभी कार्यालयों के अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राजीव गांधी जी की जयंती 20 अगस्त को मनाई जाती है। किन्तु इस साल इस दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिन पूर्व सद्भावना दिवस की शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
 


अन्य पोस्ट