बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग में लगेगी पं. बंशराज तिवारी की मूर्ति
20-Aug-2021 5:49 PM
मुख्य मार्ग में लगेगी पं. बंशराज तिवारी की मूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अगस्त।
पूर्व विधायक स्व. पंडित बंशराज तिवारी की मूर्ति नगर के मुख्य मार्ग में स्थापित हो रही है जिसके बाद यह मार्ग पंडित बंशराज तिवारी मुख्य मार्ग के नाम से जाना जाएगा। मूर्ति का अनावरण  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा संपन्न होगा। बलौदाबाजार के पूर्व विधायक विकासपुरोधा स्व. पंडित बंशराज तिवारी के योगदान को जीवंत रखने के उद्देश्य से मुख्य मार्ग का नाम उनके नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उनकी मूर्ति भी स्थापित की जा रही है ताकि जिले वासी उनके द्वारा समाजसेवा में किए गए कार्यों को याद करे एवं उनके बताए मार्ग पर चलकर बलौदाबाजार जिले को विकास की दिशा में अग्रसर कर सके । 

पंडित बंशराज तिवारी का जन्म बलौदाबाजार के तात्कालीन पटेल सेनी टेशन पंचायत के अध्यक्ष एवं मुकादम पंडित महावीर प्रसाद तिवारी के पुत्र रूप में 6 मई 1925 को हुआ। बाल्यावस्था में ही पिता के स्वर्गारोहण उपरांत बंशराजजी अल्पायु में ही पटेल के रूप में पदस्थ हो गए। महात्मा गाँधी जी के प्रेरणा से 1940 में पटेल पद से इस्तीफा देकर स्वतंत्रता आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाई। सन् 1946 मे बंशराज जी कांग्रेस समाजवादी पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे। विधि स्नातक उर्तीण बंशराज जी ने बलौदाबाजार में वकालत प्रारंभ की । वकालत के साथ ही साथ राजनीति मे भी सक्रिय होने लगे और इस दौरान उन्होने असहाय लोगो की मदद करना प्रारंभ कर दिया। बार कौंसिल बलौदाबाजार में सचिव रहते हुए उन्होंने पृथक छत्तीसगढ ऱाज्य एवं बलौदाबाजार को जिला बनाने में अपनी आवाज मुखर की। आपातकाल के दौरान बंशराजजी ने अपने साथियों सहित तात्कालीन दमनकारी सरकार के विरूद्ध जुलुस निकाला जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर राजद्रोह का मामला चला। समाजवादी नेता मधु लिमये, जार्ज फर्नाडीज आदि के साथ सेंट्रल जेल रायपुर में रहे। सन् 1977 में आपातकाल समाप्त होने के बाद जब देश में जनता पार्टी की सरकार बनी तब वे बलौदाबाजार विधानसभा के विधायक निर्वाचित हुए और सन् 1977 से 1980 के बीच विधायक रहते  हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अप्रत्याशित कार्य किए जिसमें बलौदाबाजार नगर को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए शिवनाथ नदी में सोनाडीह से बलौदाबाजार नगर तक पाईप लाईन के द्वारा जलप्रदाय योजना के तहत पानी उपलब्ध कराया। बलौदाबाजार नगर को गांवों से जोडऩे के लिए सडक़ों एवं पुल-पुलियों का निर्माण खोरसीनाला पर बड़े पुल का निर्माण, बलौदाबाजार न्यायालय में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना, क्षेत्र के एकमात्र निजी महाविद्यालय को शासन के अधीन कर सुविधाजनक बनाना, नगर में टेलीफोन एक्सचेंज, डाकघर, पानी टंकी का निर्माण, शासकीय चिकित्सालय को बड़े हॉस्पिटल का स्वरूप देना आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल रहे। सन् 2001 मे पंडित बंशराज तिवारी द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती चंदादेवी तिवारी के देहावसान के पश्चात उनकी याद मे चंदादेवी तिवारी हास्पीटल की स्थापना की गई। जिसका संचालन क्षेत्र के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रमोद तिवारी द्वारा कुशलता पूर्वक किया जा रहा है । 9 फरवरी सन् 2006 को बंशराज तिवारी का स्वर्गारोहण हो गया। उनकी याद में चंदादेवी हॉस्पिटल द्वारा प्रत्येक वर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ऑपरेशन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। बंशराज की याद में उनके पुत्र डॉ. प्रमोद तिवारी द्वारा मुख्यमार्ग  के चौड़ीकरण के लिए करोड़ों ंंकी जमीन शासन को दान दी गई। जिसके बाद बलौदाबाजार मुख्यमार्ग पंडित बंशराज तिवारी के नाम से जाना जा रहा है । 

अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे वहीं इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छग पाठयपुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, भाटापारा विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, जिलापंचायत के अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगरपालिका के अध्यक्ष चितावर जायसवाल सहित जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगे । इस अवसर पर एक्सट्रा आडिनरी क्लास वर्ल्ड स्कुल के नवीन भवन का शुभारंभ भी किया जा रहा है ।

 


अन्य पोस्ट