बलौदा बाजार

कसडोल विकास योजना के प्रारूप पर हुई सुनवाई
19-Aug-2021 6:36 PM
कसडोल विकास योजना  के प्रारूप पर हुई सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,19 अगस्त। 
कसडोल विकास योजना प्रारूप 2031 के प्रकाशन उपरांत मिली आपत्ति एवं सुझाव पर दूसरी सुनवाई आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
सुनवाई में समिति के समक्ष कुल 59 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। इसमें 35 आपत्ति एवं सुझाव मान्य किये गये। तथा 7 आपत्ति अथवा सुझाव आंशिक रूप से मान्य किये गये तथा 17 आपत्ति एवं सुझावों को अमान्य किया गया। आपत्ति एवं सुझाव पर पहली सुनवाई 29 जुलाई को हुई थी। गौरतलब है कि नगर एवं गा्रम निवेश अधिनियम 1973 की धारा के तहत कसडोल विकास योजना के प्रारूप का प्रकाशन 5 दिसम्बर 2020 को किया गया था। इस अवसर पर सुनवाई में जांजगीर के लोकसभा सांसद गुहाराम अजगले, संसदीय सचिव एवं विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन तथा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट