बलौदा बाजार

भाटापारा, 19 अगस्त। नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक आहुत की गई जिसमें 7 बिंदुओं पर चर्चा की जानी थी। सफाई ठेका को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने ही कांग्रेस शासित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभापति को घेर लिया। उन्होंने सफाई ठेका के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन जानकारी बाद में दिए जाने की बात कही गई, जिसको लेकर कांग्रेस के पाषर्दों के साथ भाजपा के पार्षद भी पदाधिकारियों से भिड़ गए, जिसको लेकर काफी देर तक जोरदार हंगामा होता रहा।
कांग्रेस के पार्षदों ने सफाई ठेका दिए जाने को लेकर जानकारी मांगी कि किन नालों की सफाई की गई है तथा कितनी राशि में नाला सफाई का ठेका दिया गया। जिसका उत्तर पदाधिकारियों के पास नहीं था। कांग्रेस पार्षद समीर धु्रव और मेनका ठाकुर ने जब जानकारी मांगी तो सभापति ने बाद में देने की बात कही जिसको लेकर भाजपा पार्षद भी हंगामा करने लगे जिसके बाद काफी देर तक बहस चलती रही उसके बाद कुछ और मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, सभापति श्वेता मिश्रा, सुशील सबलानी, उषा चुटे, पार्षदगण व्यास यदु, प्रदीप शर्मा, दीपा साहू, संतोषी साहू, एल्डरमैन मुकेश साहू, गिरीश पारप्यानी व आशीष जयसवाल आदि उपस्थित थे।