बलौदा बाजार

रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार
19-Aug-2021 6:23 PM
रक्षाबंधन को लेकर बाजार गुलजार

भाटापारा, 19 अगस्त। भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन आगामी 22 अगस्त को है। इसको लेकर शहर का बाजार रंग बिरंगी राखियों की दुकानों से सज गया है। शहर में सैकड़ों की संख्या में छोटी बड़ी राखी दुकान में इन दिनों माता बहनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वे तरह तरह के रंगीन राखियां खरीदने अभी से जुट गई है। बाजार में पांच रूपये से लेकर सौ रूपये तक के आकर्षक एवं विभिन्न तरह की राखियां बिक रहीं है जिसको लेकर दुकानदार भी काफी उत्साहित है। 

त्यौहार में अभी दो दिन का वक्त बाकी है, लेकिन राखी खरीदारी करने युवती व महिलायें बड़ी तादाद में उत्साह से बाजार में पहुंच रहीं है। ज्यादातर लोग जो दूर दराज में अपने भाईयों को राखी भेजना चाहते है। वे पहले से खरीददारी कर रहे है क्योंकि डाक विभाग के स्पीड पोस्ट के अलावा कोरियर के जरिये लोग राखी भेज रहे है, जिससे डाकघर एवं कोरियर सेवा केन्द्रों में भी भीड जुटी हुई है। आकर्षक राखियों की कीमत महंगी होने के बावजूद लोग तरह तरह के मनभावन राखियां खरीद रहे है वहीं मिष्ठान दुकानों में भी पहले की तुलना में ग्राहकी बढ़ गई है। रक्षा बंधन के पर्व को लेकर जहां उत्साह है। वहीं हटरी बाजार, सदर बाजार, बस स्टैड चौक, न्यू हिन्दी स्कूल रोड सहित रामसप्ताह चौक, शंकर वार्ड क्षेत्र में स्थित दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा हुआ है। लोग जल्दी से जल्दी अच्छी वेरायटी के राखी खरीदने उमड पडे है जिससे अरसे बाद दुकानदारों के चेहरो में रौनक दिख रहीं है।  

 


अन्य पोस्ट