बलौदा बाजार

जिला अभिभाषक संघ के मो.शारिक अध्यक्ष, गणेश शंकर सचिव
19-Aug-2021 6:03 PM
जिला अभिभाषक संघ के मो.शारिक अध्यक्ष, गणेश शंकर सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 अगस्त।
जिला अभिभाषक संघ के द्विवर्षीय कार्यकाल हेतु मो.शारिक खान अध्यक्ष एवं गणेश शंकर साहू सचिव निर्वाचित हुए हैं ।
निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी,कपिल नारायण साव ,एवम दीपक पटेल के मार्गदर्शन में सम्पन्न चुनाव में 17 अगस्त को मतदान संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष पद हेतु मो शारिक खान को ने 146  गणेश बाघमार को77 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पुरूष पद हेतु संजय सोनी को 127 एवं हरीश पटेल को 95 मत। उपाध्यक्ष महिला में श्रीमती कालिन्दी वर्मा को169 शारदा सोनी को 50 मत ।सचिव पद हेतु गणेश शंकर साहू को 127 योगेश नामदेव को 94 मत प्राप्त हुए ।

कार्यकारिणी सदस्य हेतु सूर्य प्रकाश पुरैना को 145 एवम रितेश तिवारी को73 मत प्राप्त हुए ।इस प्रकार अध्यक्ष पद पर मो शारिक खान ,उपाध्यक्ष महिला कालिन्दी वर्मा उपाध्यक्ष पुरूष  संजय सोनी ,सचिव गणेश शंकर साहू ,कार्यकरणी सदस्य सूर्य प्रकाश पुरैना विजयी घोषित किये गए ।इसके पूर्व कोषाध्यक्ष पद हेतु ठाकुर सिंह धुर्व ,सहसचिव पद हेतु ओंकार प्रसाद जायसवाल ,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव पद हेतु मिथलेश ओझा ,ग्रंथपाल पद हेतु प्रमोद तिवारी ,कार्यकारिणी सदस्य महिला सबा खान निर्वरोध विजयी घोषित किया गया था ।विजयी प्रत्याशियों को  चुनाव अधिकारी गणों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।जिला अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यों ,नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा विजयी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई है ।
 


अन्य पोस्ट