बलौदा बाजार

पुलिस अफसरों को इंटीग्रेटेड रोड
19-Aug-2021 6:02 PM
पुलिस अफसरों को इंटीग्रेटेड रोड

एक्सीडेंट डाटाबेस मोबाईल एप्प का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19अगस्त।
पुलिस अधीक्षक आई. के. ऐलिसेला के मार्गदर्शन   में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलौदाबाजार के सभा कक्ष में इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस मोबाईल एप्प का प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक एवं नोडल अधिकारी  पिताम्बर पटेल की उपस्थिति में दिया गया। 

श्री पटेल ने बताया कि जिले में कोई वाहन दुर्घटना हो जाती है तो सम्बंधित थाना के प्रभारी एवं विवेचक के माध्यम से वाहन दुर्घटना से सम्बंधित वाहन की जानकारी, लोकेशन, यात्रियों के घायल होने, अस्पताल ले जाने, दुर्घटना का कारणआदि सम्पूर्ण जानकारी इस एप्प के माध्यम से एकत्रित की जायेगी । यह एप्प भारत सरकार के अन्य प्रोजेक्ट जैसे आर टी ओ के वाहन एवं सारथी, पुलिस विभाग के सीसीटीएनएस आदि डाटाबेस से जुड़ा हुआ है जिससे दुर्घटना जनित वाहन की जानकारी, वाहन चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस की जानकारी तथा दुर्घटना से सम्बंधित दर्ज हुये एफ.आई.आर की जानकारी सीधे प्राप्त हो जायेगी। भारत सरकार, राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन द्वारा वाहन दुर्घटना इस जानकारी (डाटाबेस) का अध्ययन किया जा सकेगा एवं उन खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा सकेगा जिन कारणों से वाहन दुर्घटना हो रहे हैं । प्रशिक्षणार्थियों के रुप में थाना बिलाईगढ़, भटगाँव, सरसीवां, सलिहा, गिधौरी, गिधपुरी, बया के थाना प्रभारी एवं विवेचक उपस्थित थे । मास्टर ट्रेनर्स के रुप  एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सत्यनारायण प्रधान,राजेश्वर प्रधान, डिस्ट्रीक्ट रोल आउट मैनेजर एवं श्री विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक (पुलिस अधीक्षक कार्यालय)ने विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया।
 


अन्य पोस्ट