बलौदा बाजार

वाहन की चपेट में एक की मौत
19-Aug-2021 5:43 PM
वाहन की चपेट में एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 अगस्त।
भाटापारा बिलासपुर मार्ग पर शहर से पांच किलोमीटर दूर देवरी स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात भारी वाहन ने एक मोटरसायकल सवार को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार देवरी गांव के स्वास्तिक पेट्रोल पंप के पास मध्य रात्रि अज्ञात हैवी वाहन ने मोटरसायकल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की प्रथम जानकारी पुलिस को कमल मंधानी ने दी। जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जहां मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 बीई 1253 मिला उसमें सवार युवक की पहचान वहां पर मिले उसके आधार कार्ड से हुई जिसमें उसका नाम नकुल चौहान सरकण्डा बिलासपुर निवासी अंकित है। युवक का शव जहां एक ओर पड़ा था। वहीं दूसरी ओर उसकी दुपहिया वाहन सडक़ पर पड़ा था। 

इसी बीच बिलासपुर की ओर से आ रहीं डम्पर वाहन क्रमांक सीजी 09 जेजी 8252 का चालक ने तेज रफ्तार से डम्पर चलाते हुये दुर्घटना ग्रस्त मोटरसायकल को घसीटते हुये आगे ले गया, लेकिन मोटरसायकल के डम्पर के सामने हिस्से में फंस जाने से वह आगे भाग नहीं सका फलस्वरूप डम्पर छोडक़र ड्राईवर स्वयं फरार हो गया। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 

पुलिस ने अज्ञात हैवी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 304 अ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे हैवी वाहन चालक के विरूद्ध भी मामला जांच में है।
 


अन्य पोस्ट