बलौदा बाजार
भारी वाहनों की आवाजाही से भरसेली मार्ग बदहाल
18-Aug-2021 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अगस्त। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत ग्राम भरसेली से बड़े भरसेला तक बनी सडक़ भारी वाहनों की आवाजाही से खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बाईपास से बलोदा बाजार न जाकर गिट्टी, मुरूम, रेत से भरे भारी वाहन इसी मार्ग से बिलासपुर जाते हैं। कलेक्टर ने विगत दिनों प्रधानमंत्री सडक़ योजना एवं मुख्यमंत्री सडक़ योजना के तहत बनी सडक़ की सुरक्षा के लिए निगरानी समिति गठित किया, लेकिन निगरानी समिति द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और न ही सडक़ का कोई रखरखाव किया गया।
ग्रामीणों ने शासन से इस सडक़ पर भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे