बलौदा बाजार
कसडोल विकास योजना , 2031 के संबंध में आपत्ति, सुझाव की सुनवाई 18 को
17-Aug-2021 6:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 17 अगस्त। छग नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम,1973 की धारा 18 (1) के अधीन तैयार किए गए कसडोल विकास योजना (प्रारूप), 2031 का प्रकाशन 5 दिसंबर 2020 को किया जाकर आम जन से आपत्ति,सुझाव मंगाया गया था,जो 24 दिसंबर 2020 को छग राजपत्र में प्रकाशित हुआ है।
प्राप्त आपत्ति,सुझाव की सुनवाई 29 जुलाई को किया गया था। शेष आपत्ति,सुझाव की सुनवाई दिनांक 18 अगस्त 2021,दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे से स्थान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष,बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में रखी गई है। सभी आपत्तिकर्ता,सुझावकर्ता निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का कष्ट करें। अनुपस्थित आवेदक के आपत्ति,सुझाव पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होगी। उसे अमान्य किया जा सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे