बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 17 अगस्त। विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथबंद में 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा उपस्थित हुए झरना देवी मानव सेवा संस्थान हथबंद के द्वारा निस्वार्थ भाव से किये जा रहे रक्त दान के लिए समिति के सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरण कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि रक्त दान करना एक उच्च मानवीय कार्य है। इससे आपात स्थिति के समय संकट मे फसे लोगो की समय पर जान बचाई जा सकती है। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मानवता का परिचय देते हुए रक्त दान अवश्य करनी चाहिए। झरना देवी मानव सेवा संस्थान हथबंद को मैं ह्दय से धन्वाद प्रेषित करता हुं और वे इसी प्रकार जनहित का कार्य करते रहें। आवश्कता पडऩे पर मै निश्चित रूप से आपके सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय जन प्रतिनिधि झरना देवी मानव सेवा संस्थान हथबंद के सदस्यगण एवं अन्य ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।